अभिनेत्री श्रीदेवी से भी सुंदर हैं ग्रेट खली की पत्नी, देखें पूरा चेहरा

The Great Khali यानी दलीप सिंह राणा को पूरी दुनिया जानती है WWE के सबसे विशाल और खतरनाक रेसलर के रूप में. उनकी ऊंचाई, पावर और रौब देखकर बड़े-बड़े रेसलर्स भी कांप जाते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस बाहुबली शख्स की पर्सनल लाइफ उतनी ही शांत, खूबसूरत और आकर्षक है जितनी उनकी फिज़िकल पावर दमदार है. सबसे खास बात ये है कि उनकी पत्नी हरमिंदर कौर को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है. लोग उन्हें ‘परी से भी सुंदर’, ‘ऐश्वर्या राय और श्रीदेवी की कॉम्बिनेशन’ तक कह रहे हैं. आइए जानते हैं इस जोड़ी की खास बातें.

The Great Khali Wife
The Great Khali Wife

पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे खली

The Great Khali की लव स्टोरी ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रही लेकिन उनकी पत्नी हरमिंदर कौर जिस शालीनता से अपने रिश्ते को निभा रही हैं, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बताया जाता है कि खली और हरमिंदर की शादी 2002 में अरेंज मैरिज के तहत हुई थी. लेकिन पहली ही मुलाकात में खली इस बात से प्रभावित हो गए थे कि हरमिंदर की पर्सनालिटी उनके जैसी सादगीभरी और संस्कारी है.

Read This: गरीबों की गरीबी दूर कर देगी…Tata Nano EV, 220Km रेंज की रेंज के साथ सिर्फ 11,000 रूपये में होगी बुकिंग

The Great Khali Wife: दिखने में है कमाल

हरमिंदर कौर की तस्वीरें जब इंटरनेट पर वायरल हुईं तो लोग हैरान रह गए. उनके ग्लोइंग चेहरे, तेजस्विता और सिंपल लेकिन ग्रेसफुल सौंदर्य को देख कुछ लोगों ने लिखा कि “अगर परी होती है धरती पर, तो यही है”. वहीं कई यूजर्स ने कमेंट किए कि “ऐश्वर्या राय और श्रीदेवी का मिलाजुला रूप है खली की पत्नी”. बिना किसी मेकअप के और सिंपल पंजाबी सूट में हरमिंदर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

पढ़ी-लिखी और क्लास से भरी पर्सनालिटी – The Great Khali Wife

हरमिंदर कौर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया है. वे खुद एक पढ़ी-लिखी, सांस्कृतिक सोच रखने वाली और अपने जीवन में शांत रहने वाली महिला हैं. उन्होंने कभी भी पब्लिसिटी पाने की कोशिश नहीं की. न ही वे मीडिया में फेम के पीछे भागती हैं. यही सादगी आज उन्हें सोशल मीडिया पर दीवा बना रही है.

पर्सनल लाइफ में पूरा सपोर्ट देती हैं खली को

जब The Great Khali अमेरिका चले गए थे WWE करियर बनाने, उस वक्त हरमिंदर ने न सिर्फ खली के माता-पिता की देखभाल की बल्कि भारत में उनके नाम और सम्मान को आगे बढ़ाया. वे कभी मीडिया से दिखावे में नहीं पड़ीं, लेकिन उनकी मौजूदगी हमेशा एक मजबूत बैकबोन जैसी रही. खुद खली कई बार इंटरव्यू में ये कबूल कर चुके हैं कि “मेरी असली ताकत मेरी बीवी ही है”.

बेटी के साथ ब्यूटीफुल फैमिली लाइफ

2004 में खली और हरमिंदर को एक बेटी हुई. खली अपनी बेटी को अपनी जान से भी ज्यादा मानते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार वे अपने पारिवारिक फोटोज शेयर करते नजर आए हैं, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी एक परफेक्ट फैमिली पैकेज लगते हैं. यहां तक कि खुद WWE के फैंस भी इन तस्वीरों पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं.

वायरल हो रही हैं उनकी खूबसूरत तस्वीरें

हाल ही में Reddit और Instagram पर जब हरमिंदर की कुछ तस्वीरें पुरानी एलबम से शेयर हुईं तो देखते ही देखते हजारों लोग उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए. लोगों ने लिखा – “इतनी खूबसूरत महिला के साथ खली जैसा रौबीला पुरुष! ये तो रियल लाइफ ब्यूटी एंड द बीस्ट का जोड़ा है.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top